औरंगाबाद में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल से आपत्तिजनक हालत में पांच महिलाएं समेत आठ गिरफ्तार

औरंगाबाद. औरंगाबाद (Aurangabad) पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के होटल मुंडेश्वरी (Hotel Mundeshwari) में छापामारी कर देह व्यापार (Sex Racket) में संलिप्त पांच महिलाओं तथा तीन ग्राहकों को धर दबोचा है. होटल के विभिन्न कमरों से इन्हें आपत्तिजनक अवस्था मे गिरफ्तार किया गया है. पकड़ी गयीं महिलाओं में तीन युवतियां हैं जबकि दो शादीशुदा हैं. पुलिस ने वहां से कई आपत्तिजनक चीजों को भी जब्त किया है. एन एच-दो के किनारे स्थित इस होटल में छापेमारी का यह कोई पहला मामला नहीं है. इस होटल के संचालक जरूर बदलते रहे मगर कुछ नहीं बदला तो यहां फलने-फूलने वाला वह धंधा जिसे हमारा समाज कत्तई स्वीकार नहीं करता है.

छापेमारी का नेतृत्व कर रहे एसडोपीओ अनूप कुमार ने बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर आनन- फानन में एक टीम का गठन किया गया. जब होटल में छापेमारी की गई तब पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल, इन्हें थाने ले जाया जा रहा है जहां इनसे पूछताछ की जायेगी. यह भी पता लगाया जायेगा कि देह व्यापार के इस रैकेट का संचालक कौन है.